


नवगछिया:- मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया उन्होंने AIIMS में अंतिम सांस ली कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था और वो गजोधर भैया के नाम से पर्दे पर मशहूर थे. उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था.
राजू श्रीवास्तव को असली पहचान कॉमेडी रिएलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी। इस शो में राजू ने एक काल्पनिक किरदार गजोधर बनकर खूब दर्शकों का मनोरंजन किया था।

इसी टीवी सीरीज के अलावा फिल्मों में अलग पहचान बनाई प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर देशवासियों सहित उनके शुभचिंतक सुचना पाकर स्तबध रह गया एंव भावपूर्ण नमन किया
इस अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि कॉमेडियन किंग राजू श्रीवास्तव ने अपने जीवन के संघर्ष के बल पर अपनी प्रतिभा से शुन्य से शिखर तक पहचान कायम किया जो प्रेरणादायक है एंव हंसी, हास्य और सकारात्मकता विचारों के साथ हमारे जीवन को रोशन किया

तनावपूर्ण जीवन शैली के बीच उनके कार्यक्रम को देखने से मन हमेशा प्रसन्न रहता था कॉमेडी किंग हमेशा अवस्मविरणीय रहेंगें ||
मौके पर सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ,अध्यक्ष राजेश रमण, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कान्तेश कुमार उर्फ टीनू ,कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद,शशि प्रसाद, महासचिव विश्वास झा, बरुण यादव, सोनु कुमार, रिकंज सहित अन्य शुभचिंतकों ने भावपूर्ण नमन किया
