


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव में बुधवार को हिन्दी व अंगिका साहित्य के कवि रामावतार राही के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया. सभा में उनके साहित्यिक योगदान पर चर्चा करते हुए बताया गया कि राही जी कई पत्र पत्रिकाओं में लिख चूके हैं.मौके पर रंदीप राजन, रंजीत मंडल, अमित जयी, मुकेश पासवान, सुनीता कुमारी वास्की ,सुभारत शिवम, नंददेव दास सहित अन्य उपस्थित थे.
