- सभी यात्रियों को कटिहार भेजने के लिये की गयी व्यवास्था
नवगछिया – 13164 हाटे बाजारे एक्सप्रेस के नवगछिया स्टेशन पर नहीं पहुंचने पर आरक्षित यात्रियों ने जम कर हंगामा किया है. मालूम हो कि आंधी पानी के कारण रेलखंड बाधित रहने पर हाटे बाजार एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. जिसके कारण सहरसा से सियालह जाने वाली (13164) हाटे बाजारे एक्सप्रेस गुरुवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन नहीं पहुंची. बड़ी संख्या में पहुंचे आरक्षित यात्रियों ने सर्वप्रथम टिकट स्थगित करवाने के लिये काउंटर पर खड़े हुए. यात्रियों ने बताया कि काउंटर पर कर्मियों द्वारा स्थगन शुल्क बढ़ा कर लिया जा रहा था जिसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए. सभी हंगामा करने लगे. सूचम मिलते ही केपी सिंह, रेल वाणिज्य पदाधिकारी और आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज मृणाल कुमार ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. यात्री मान नहीं रहे थे. यात्रियों को बताया गया कि भले ही रेलगाड़ी नवगछिया स्टेशन पर नहीं आयी लेकिन कटिहार में रात्रि आठ बजे हाटे बाजारे एक्सप्रेस पहुंचेगी और वहां से सियालदह के लिये रवाना होगी. रेलवे द्वारा सभी यात्रियों को उनके हाटे बाजारे वाले टिकट से ही दूसरे ट्रेन से आठ बजे तक कटिहार भेजने की व्यवास्था की गयी. मनोज गुप्ता, अनिता गुप्ता, मुख्तार आलम आदि यात्रियों ने बताया कि रेलगाड़ी जब आयी ही नहीं तो उनलोगों से स्थगन शुल्क क्यों लिया जा रहा है. वे लोग मजबूरी में टिकट स्थगित करवा रहे हैं. हालांकि कटिहार तक पुराने टिकट पर ही यात्रा की मंजूरी दिये जाने के बाद यात्री शांत हुए. इधर सूचना मिली है कि कई आरक्षित यात्रियों को मायूस हो कर घर आना पड़ा तो कुछ यात्रियों को मजबूरन दूसरे ट्रेन से अनारक्षित यात्रा करना पड़ा.