


नवगछिया के गोपालपुर के सुकटिया बाजार में जुता चप्पल व्यवसाई सूरज कुमार पर पिस्टल तानने के आरोपित तिनटंगा करारी निवासी मोनू कुमार उर्फ सुमित पिता मुरलीधर भगत को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया वही खरीक थाना क्षेत्र के यादव टोला निवासी गौतम कुमार उर्फ रौशन राज पिता परमानन्द यादव को गोपालपुर पुलिस ने उसके घर से शराब कारोबार के मामले में फरार रहने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
