

बिहपुर के झंडापुर ओपी में हथियार का भय दिखाकर लूटी गई मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि झंडापुर में घटित लूट की घटना, नवगछिया थाना में हुई लूट की घटना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, परवत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार टीम में मौजूद थे. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में लूट की घटना में शामिल सभी आरोपिताें को लूट की तीन मोटरसाइकिल, नवगछिया व झंडापुर में पूर्व में लूटी गई दो मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. इस सदर्भ में भागलपुर में कांड दर्ज किया गया है.