हथियार के साथ घर में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट करने को लेकर कौशिकीपुर सहौरा पंचायत के सरपंच लक्ष्मीदेवी ने रंगरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थाने में दिए अपने आवेदन में लक्ष्मी देवी ने बताया है कि आज दोपहर को हथियार से लैस लगभग 10 लोग भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेरे घर में अचानक घुस गए और मेरे एवं मेरे बहू के साथ मारपीट करने लगे.
साथ ही मेरे हाथ से गोदरेज का चाबी छीन कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए मूल्य के सोने के चेन एवं 25 हजार नगद निकाल लिया. जाते-जाते कहा कि ज्यादा सरपंची मत दिखाओ. अगर दोबारा आए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. वही दो लोग अपने को पुलिस बता रहे थे. इस बाबत लक्ष्मी देवी ने 8 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी के लिए रंगरा थाने में आवेदन दिया है. इस बारे में रंगरा थाना अध्यक्ष मेहताब खां ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.