


नवगछिया। झंडापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोरी गांव में छापेमारी कर हथियार वायरल मामले में स्थानीय निवासी शेखर यादव पिता कापो यादव को गिरफ्तार कर लिया। झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की बीते दिनों उक्त युवक हाथ मे हथियार लेकर लहराने का वीडियो फ़ोटो वायरल हुआ था। सूचना मिलते ही अभियूक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर शनिवार के दिन मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

