

भागलपुर के परवत्ता थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कुछ दिन पहले जगतपुर में घटी थी, जब दो युवक शुभम कुमार और विद्यानंद यादव ने हथियार के बल पर सौरव कुमार से ₹5 लाख की रंगदारी की मांग की थी और विरोध करने पर उन पर हमला भी कर दिया था।

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की थी और दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी जल्द ही गिरफ्तार हो गए। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके पास से एक पिस्तौल और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर संतोष है, लेकिन वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे ।
