


नवगछिया। गोपालपुर
थाना क्षेत्र के लतरा निवासी अरुण कुमार यादव पिता स्व उपेन्द्र यादव ने हथियार से लैस जबरन घर में घुसकर गाली गलौज करने, बतौर रंगदारी पांच लाख रुपये मांगने व जबरन जमीन पर कब्जा करने व गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए लतरा निवासी नंद लाल यादव, मनोज यादव, ललन यादव, सुधांशु यादव, राधाकांत यादव सभी के पिता स्व तारणी यादव, रंजीत यादव, पंकज कुमार पिता महेन्द्र यादव, विपिन यादव पिता योगेंद्र यादव, अमन कुमार पिता रंजीत यादव, राहुल कुमार उर्फ बमबम कुमार पिता सदानंद यादव, सुमन कुमार पिता स्व उमेश यादव, नवनीत कुमार पिता स्व विभाष यादव, अभिमन्यु कुमार पिता ललन यादव पर मामला दर्ज करवाया है। गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है, जांचोपरांत अभियूक्त पर कार्यवाई की जाएगी।

