निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर , स्टेट हैण्डलूम एक्सपो 2021-22 का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया, यह आयोजन अतिरिक्त विकास आयुक्त (हथकरघा) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय, बिहार पटना के द्वारा सैंडिस कम्पाउंड में 10 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विलुप्त हो रहे कारीगरों को एक बेहतर अवसर मिलेगा, जब तक इनको बाजार नहीं मिलेगा तब तक उत्पादन नहीं बढ़ेगा, लोगों से अपील है कि इस तरह के आयोजन में एक बार जरूर आयें। हस्तकरघा क्षेत्र ग्रामीण और अर्द्धग्रामीण भागों में जीविका का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है।
हस्तकरघा क्षेत्र हमारे देश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और हमारे देश के ग्रामीण और अर्द्धग्रामीण भागों में जीविका का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। यह एक ऐसा क्षेत्र भी है जो सभी बुनकरों और संबंधित श्रमिकों के 70 प्रतिशत से अधिक महिला होने के साथ महिला सशक्तिकरण को सीधे संबोधित करता है। प्रकृति में निहित, इसमें पूंजी और बिजली की न्यूनतम आवश्यकताओं के साथ पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन प्रक्रियाएँ हैं। फैशन के रूझान और तेजी से बदलते ग्राहक वरीयताओं में बदलाव को पूरा करने के लिए नवाचार करने के लिए लचीलापन प्रदान करता है।