


नारायणपुर : सोमवार को नारायणपुरम सीओ अजय कुमार सरकार, एएसआई सुरेश प्रसाद मंडल, सुरेश प्रसाद शर्मा ने भवानीपुर ओपी में पंचायत आम चुनाव को लेकर दो लाइसेंसी हथियार का सत्यापन किया। सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया कि मौजमाबाद के सज्जन चौधरी और नवलकिशोर चौधरी के हथियार का सत्यापन किया गया।
