


नवगछिया : कुर्सेला बहियार जयरामपुर में अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर किसान की खेत जबरन जोतने का प्रयास किया गया. जयरामपुर निवासी किसान रौशन कुमार ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में किसान रौशन ने कहा है कि बुधवार की सुबह भ्रमरपुर वार्ड 11 निवासी अभियुक्त गुलटन कुंवर, पंकज कुंवर, संदीप कुमार भारद्वाज उर्फ तन्नू ट्रैक्टर और मजदूरों के साथ हथियार से लैस होकर धर्मपुररत्ती मौजा स्थित मेरी पुस्तैनी जमीन को जबरन जोतने का प्रयास करने लगे. जानकारी पाकर जब खेत पर पहुंचा और जोतने का विरोध किया तो गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद बिहपुर थाना पहुंचे. आवेदन मिलते ही पुलिस खेत पर पहुंची लेकिन तब तक सभी अभियुक्त मौके से फरार हो गये.

