नवगछिया – गोपालपुर के अभिया गांव में बीएमपी जवान की पत्नी शिल्पी कुमारी की हत्या और सरफिरे आशिक राहुल की आत्महत्या मामले में पूरी कहानी साफ हो जाने के बाद राहुल का सुसाइड नोट की हू ब हू कापी सामने आयी है. सुसाइड नोट को पढ़ने पर पता चलता है कि शिल्पी कुमारी के प्रेम में राहुल पागलपन ही हद तक पहुंच गया था. उसने आत्महत्या के कारणों का जिक्र करते हुए कहा है कि वह भाभी से बहुत प्यार करता था और वह भी उससे प्यार करती थी. भाभी किसी से बात भी कर ले तो उसे गुस्सा आ जाता था. पिछले दिनों वह भैया से बात करती थी और उसका फोन नहीं उठती थी. इसी कारण से उसने आत्महत्या का निर्णय लिया.
राहुल का दावा है कि वह जो भी कर रहा है उसमें शिल्पी और उसकी दोनों की मर्जी है. राहुल ने दावा किया है कि भाभी (शिल्पी) के साथ उसके अंतरंग संबंध थे. हालांकि सुसाइड नोट देखने से ही पता चलता है कि उक्त लिखावट किसी सरफिरे की लिखावट है. समाज के लोगों का कहना है कि राहुल एक सरफिरा आशिक था इसलिये अनाप शनाप लिख कर चला गया. अधिकांश लोग कर रहे हैं कि राहुल का प्यार एकतरफा था. अगर दोनों तरफ प्यार रहता तो इस तरह हत्या और आत्महत्या जैसे कदम उठाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
दरवाजा बंद था, सोचा बहू बेहोश हो गयी होगी, इसलिये तोड़ दिया दरवाज
इस घटना में सारे शक और संदेह वाले सवालों का उत्तर कमोबेश मिल चुका था. एक सवाल उठ रहा था कि आखिर शिल्पी के परिजनों ने शौचालय का दरवाजा बिना पुलिस को जानकारी दिये क्यों तोड़ दिया. इस सवाल के जवाब शिल्पी के ससुर द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में ही स्पष्ट रूप से मिल जाता है. शिल्पी के ससुर अभिमन्यु मंडल का कहना है कि जब वे सुबह जगे तो अपनी पत्नी से कहा उन्हें शौच जाना है, शौचालय खाली है या नहीं ? जब उनकी पत्नी शौचालय देखने गयी तो तो शौचालय अंदर से बंद था. आवाज देने पर भी अंदर से कोई कुछ नहीं बोल रहा था. यह बात अभिमन्यु मंडल की पत्नी ने उन्हें बताया तो वे भी शौचालय देखने गए. पता किया तो शिल्पी घर में नहीं थी. घर के सभी सदस्यों ने सोचा कि शिल्पी का आठ दिन पहले ही प्रसव हुआ है, हो सकता है कि कमजोर होने की वजह से वह शौचालय में बेहोश हो गयी होगी. इसके बाद एक हथौड़ी मंगवाया गया और दीवार काट कर दरवाजा खोला गया तो पूरी घटना लोगों के सामने थी. मालूम हो कि पुलिस हरेक दृष्टिकोण से मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान कर साक्ष्य जुटा रही है. फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.