


खरीक प्रतिनिधि हत्या और आर्म्स एक्ट मामले का वारंटी अभियुक्त सूरज कुमार को खरीक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक दागी रहा है. खरीक नवगछिया और परबत्ता थाना क्षेत्र के तकरीबन चार संगीन मामलों में आरोपित रहा है.
