

नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल निवासी हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित सुधांशु कुमार ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के अनुसार, 18 जून को पीड़ित द्वारा भवानीपुर थाना में आवेदन दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आपसी विवाद में सुधांशु कुमार ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिससे वादी के दाहिने हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

इस मामले में भवानीपुर थाना में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिससे घबराकर सुधांशु कुमार ने अंततः नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।