नवगछिया। विगत 01 जनवरी 2025 की रात्रि भवानीपुर थानांतर्गत ग्राम मनोहरपुर स्थित दो पक्षों के बीच पूर्व के आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई। जिसमें से 02 लोग जख्मी हुए थे और एक की मृत्यु हो गयी। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 01/25 धारा-191 (2)/191(3)/190/ 333/ 109/ 103/125ए/352 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के महज 24 घंट के भीतर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है उसी क्रम में कांड में फरार अभियुक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी नवीन सिंह, गुड्डू सिंह दोनों पिता अंबिका सिंह, अंबिका सिंह लिटा स्व भूमि सिंह, पार्वती देवी पति अंबिका सिंह के विरुद्ध न्यायलय द्वारा निर्गत इश्तिहार को भवानीपुर थाना द्वारा शुक्रवार को विधिवत तामिला किया गया।
हत्या कांड के आरोपी के विरूद्ध किया गया इश्तिहार तामिला ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर January 17, 2025Tags: hatya kand ke