


नवगछिया। 13 अप्रैल 2024 को भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा विक्कल कुमार उर्फ किशोर सिंह पिता ब्रहम्मदेव सिंह को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। परीजन के लिखित आवेंदन के आधार पर भवानीपुर थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया था। उक्त कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त दो अभियूक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वही अन्य अभियूक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी। वही पुलिसिया दवाब में आकर 27 सितंबर को मंडल टोला नगरपारा निवासी अविनाश मंडल पिता विजो मंडल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

