


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तेलगी गांव निवासी दयानंद सिंह के पुत्र अजय कुमार को खरीक थाना के सहायक अवर निरीक्षक चुन्नू किस्कू के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी खरीक थाना कांड सं0-124 / 23, के आलोक में की गई है। इनके विरुद्ध इनके विरुद्ध धारा 341 / 323/307 / 379 / 504/34 अंकित है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
