


नवगछिया के परबता थाना के कांड सं. -222/23, के प्राथमिक अभियुक्त जो हत्या और आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधी था, जिसने परबता पुलीस की कड़ी दबिश के कारण माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। अभियुक्त थाना क्षेत्र के साहु परबता गांव निवासी करूणा शंकर साहु, पिता-स्व० मोहन प्रसाद साहु है।

