


नवगछिया : हत्या के आरोपित नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. आराेपित नवगछिया थाना के तेतरी निवासी रणवीर दास है. आरोपित के विरूद्ध नवगछिया थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बताया गया कि खरीक थाना के अठनिया निवासी कमल किशोर दास की तेतरी में 20 सितंबर को हत्या कर दी गई थी. हत्या की प्राथमिकी मृतक के भाई अमित कुमार दास के बयान पर दर्ज की गई थी. हत्या के मामले के अनुसाधान के दौरान आरोपित का नाम सामने आया था. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

