


नवगछिया थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपित महदत्तपुर निवासी विकास कुमार है. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि 19 सितंबर वर्ष 23 को वादी नवगछिया थाना में महदत्तपुर शर्मा टोला के रजनीश कुमार ने नवगछिया थाना में लिखित आवेदन दिया था कि पड़ोसियों द्वारा इनपर चोरी का आरोप लगाकर जबरन इनके घर से महदत्तपुर रेलवे गुमटी के पास ले जाकर हत्या करने के नियत से मारपीट किया गया इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त अभियुक्त महदत्तपुर निवासी विकाश कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

