


नवगछिया। 2 जून 2024 को वादी भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी तेजनारायण शर्मा पिता स्व जगदीश शर्मा के लिखित आवेदन के आधार पर आपसी विवाद को लेकर इनके पड़ोसी के द्वारा जान मारने के नियत से मारपीट व तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोप में भवानीपुर थाना कांड संख्या 80/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दिनांक-18 अक्टूबर 2024 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी मुन्ना सिंह पिता अंबिका सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

