


नवगछिया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विगत 02 मार्च 2025 को रंगरा थानांतर्गत भीमदास टोला स्थित पूरब बहियार गेहूं खेत से एक महिला का शव मिलने की सूचना पर नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था।

साथ ही घटनास्थल को संरक्षित करते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया था। इस संबंध में मृतिका के पति मोहन मंडल के लिखित आवेदन के आधार पर रंगरा थाना कांड संख्या 37/25 धारा- 103 (1)/3 (5) बीएनएस के अंतर्गत 03 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उक्त कांड के उद्भेदन हेतु नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी रंगरा थाना क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी रोहित मंडल पिता घोघली मंडल को बहियार से गिरफ्तार किया गया तथा कांड में फरार अन्य वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानो पर छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में रंगरा थाना अध्यक्ष पुअनि आशुतोष कुमार, नवगछिया डीआईयू प्रभारी पुअनि अमित कुमार, सशस्त्र बल रंगरा थाना एवं डीआईयू नवगछिया शामिल थे।
