


नवगछिया – हत्या मामले में फरार चल रहे वारंटी को इस्माइलपुर पुलिस ने इस्माइलपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी इस्माइलपुर निवासी सुसेन्द्र मंडल है. वह नवगछिया व्यवहार न्यायालय के जीआर नंबर 731 वर्ष 2021 मामले में फरारी था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
