हत्या समेत कई बड़े आपराधिक कांडो में थे दोनो फरार
घोघा से हुआ गिरफ्तार
नवगछिया। विगत सोमवार को इस्माईलपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मौजा इस्माईलपुर में तैयार फसल को कुछ अपराधकर्मी के द्वारा लूट की घटना किया गया है। कांड को गंभीरता से देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में इस्माईलपुर थानाध्ययक्ष व डीआईयू टीम नवगछिया को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय व तकनीकी अनुसंधान कर त्वरित कार्यवाई करते हुए कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधकर्मी इस्माईलपुर के.
फुलकिया निवासी प्रवीण यादव, सरविन यादव दोनो पिता नरेश यादव को घोघा से गिरफ्तार किया गया। इन सभी अपराधकर्मी के द्वारा फसल कटने के समय हथियार का भय दिखाकर रंगदारी की मांग की जाती थी। वही किसानों द्वारा विरोध करने पर फसल लूट की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अपराधकर्मी के विरुद्ध हत्या समेत आर्म्स एक्ट रंगदारी जैसे कई संगीन मामले पूर्व से दर्ज है। प्रवीण यादव पर इस्माईलपुर थाना में दस और सरवीन यादव पर कुल दो बड़े आपराधिक मामले दर्ज है। इस छापेमारी में इस्माईलपुर थानाध्ययक्ष सह पुनि अमोद कुमार, सशस्त्र बल स्माइलपुर एवं नवगछिया डीआईयु टीम शामिल थे।