नवगछिया। विगत वर्ष 25 दिसंबर को गोपालपुर थाना अंतर्गत खनन निरीक्षक भागलपुर एवं गोपालपुर थाना गश्ती टीम के द्वारा अबैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के क्रम में होटल राज पैलेस के सामने अवैध रूप से बालू का भंडारण पाया गया। वही भंडारित स्थल से निकल रहे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। इस संबंध में खनन निरीक्षक भागलपुर मुनि महेश सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर गोपालपुर थाना कांड संख्या 626/23, दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में दोनो प्राथमिकी अभियूक्त गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी पप्पू साह पिता उपेंद्र साह,
सोनू कुमार पिता पप्पू साह को पुअनि कृष्ण कन्हैया के द्वारा घर के समीप गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी तरफ परबत्ता थाना कांड संख्या 140/22, दिनाँक- 6 नवंबर 2022, धारा 363/506 भादवि के अपहृता को पुअनि रंजीत कुमार के द्वारा बरामद किया गया। वही परबत्ता थाना कांड संख्या 83/24, धारा 366 भादवि के अपहृता को पुअनि संजू कुमारी के द्वारा बरामद किया गया। इधर ख़रीक थाना कांड संख्या- 96/22 हत्या समेत अन्य मामले के प्राथमिकी अभियूक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी निवासी चंदन शर्मा पिता सुभाष शर्मा ने पुलिसिया दवाब के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।