नवगछिया। पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपितों के घर इश्तिहार चिपकाते हुए जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है। नवगछिया थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित दिलराज कुमार के घर इश्तिहार चिपकाया। पुलिस ने परिजनों को चेतावनी दी कि अगर आरोपित जल्द न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ, तो उसके घर की कुर्की की जाएगी।
इस मामले में एक अन्य आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में तेतरी निवासी राज कुमार उर्फ कर्मा के घर भी पुलिस ने इश्तिहार चस्पा किया, जिसे नवगछिया व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया था।
इसके अलावा नवादा निवासी भोला यादव के घर भी पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया, जिसके विरुद्ध नवगछिया न्यायालय से इश्तिहार जारी किया गया था। पुलिस ने फरार आरोपितों को जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी है, अन्यथा उनकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी।