


नवगछिया। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2024 को नदी थानांतर्गत मारकोश धार कदवा बालू घाट के पास पानी में 01 लड़की का शव बरामद हुआ था जिसके पीठ पर ऊनी शाल में मिट्टी बंधा हुआ था। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 39/24 धारा-103 (i)/238 बीएनएस दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में प्रकाश में आया कि उक्त मृतिका अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी.

परंतु इनकी मॉ इन्हें ससुराल जाने के लिये दबाब बनाती थी जिसके कारण खैरपुर कदवा निवासी मृतिका चंदन कुमारी पिता राजू मंडल अपनी माँ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके शव को छिपाने के नियत से परिजन के द्वारा मारकोश धार कदवा बालू घाट में ऊनी शाल में मिट्टी बंधाकर फेंक दिया गया था। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 02 मार्च 2025 को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त खैरपुर कदवा निवासी संजो देवी उर्फ संजू देवी पति राजू मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
