


नवगछिया : हत्या कांड के अभियुक्त के पुलिस हिरासत से भागने के मामले में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में ओडी पदाधिकारी दारोगा दिवाकर कुमार और चौकीदार सकलदेव पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, संतरी ड्यूटी में तैनात बिहार होमगार्ड जवान पंचम कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
एसपी ने बताया कि 14 जुलाई 2024 को वादिनी ने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि 8 जुलाई को रात में उनके 26 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार (पिता पोखरी मंडल) को रिश्तेदार छोटू कापड़ी (पिता राजेंद्र कापड़ी, घर छोटी परबत्ता, थाना इस्माइलपुर, भागलपुर) बुलाकर ले गया था, जो अब तक वापस नहीं आया। जांच के दौरान पता चला कि छोटू कापड़ी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर अभिनंदन की हत्या कर दी।

इस मामले में संलिप्त अपराधी जनार्दन मंडल (पिता वीशन मंडल, घर पचासी, थाना इस्माइलपुर, भागलपुर) को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया था। हालांकि, वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में परबत्ता थाने में कांड संख्या 56/26, दिनांक 28.03.25, धारा 262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जनार्दन मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही, कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता के कारण दारोगा दिवाकर कुमार और चौकीदार सकलदेव पासवान को निलंबित किया गया है। साथ ही, विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
