


नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल 2024 को नवगछिया थानांतर्गत इजरा बहियार में नवगछिया थाना क्षेत्र के दौनिया टोला पकड़ा निवासी सूरज कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता गणेश सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की बहन सोनी सोनाली के लिखित आवेदन के आधार पर 02 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध नवगछिया थाना कांड संख्या 145/24, 30 अप्रैल 2024 धारा- 302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था एवं अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में रविवार को घटना में शामिल अभियुक्त नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा निवासी दिलराज कुमार पिता पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दिलराज कुमार ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
