


हत्याकांड के आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में समर्पण किया। आरोपित कदवा ओपी क्षेत्र के खैरपुर कदवा निवासी रवि कुमार हैं। आरोपित के विरूद्ध कदवा ओपी में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हैं। इस संबंध में कदवा ओपी प्रभारी चंदन दुबे ने बताया कि गोला टोला कदवा निवासी चंद्रदेव राम के पुत्र ननकू राम की गला दबाकर 27 दिसंबर को हत्या कर दी गयी। मृतक ननकू राम का शव सूखे धार में फेंका हुआ मिला। ननकू के भाई भवेश ने बताया कि शनिवार देर शाम मेरे भाई को कुछ लोगों ने पार्टी में खाने के लिए बुलाया था। जहां उसे शराब पिलाकर गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी। सिर पर भी चोट के निशान हैं।

