खरीक : नदी थाने की पुलिस ने हत्या के आरोप में दो माह से अधिक समय से फरार चल रहे नया टोला भवनपुरा निवासी कारे यादव को बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कारे गांव के ही इंटर के छात्र नीरज कुमार की हत्याकांड मामले का नामजद आरोपी है। नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली कि वह घर आया हुआ है। इसके बाद गांव की घेराबंदी कर कारे को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि रंगदारी में दूध नहीं देने पर इसी वर्ष 13 जनवरी की आधी रात अपराधियों ने विलास मंडल का पुत्र सह इंटर का छात्र नीरज कुमार (19) की 18 बिघ्गी खगड़िया बहियार में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसको लेकर मृतक के पिता कुख्यात मौसम यादव, गौरव यादव समेत चार लोगों के खिलाफ नदी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने नया टोला भवनपुरा निवासी कुख्यात पप्पू यादव एवं गणेशपुर निवासी विपिन यादव तथा नया टोला भवनपुरा निवासी 50 हजार का इनामी और कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी गौरव यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि, कुख्यात मौसम समेत अन्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हालाँकि, पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा।