

नवगछिया – छः जनवरी को पूर्णियां जिले के केहाट थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने केहाट थाना पुलिस मंगलवार को नवगछिया पहुंची. केहाट पुलिस ने नवगछिया थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी नया टोला निवासी रामचंद्र साह का पुत्र रितेश कुमार उर्फ विकास को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की. लेकिन आरोपी पहले ही अपने घर से फरार हो गया था. जानकारी मिली है कि नवगछिया थाने के एक संगीन मामले में भी रितेश उर्फ विकास फरारी है.