


नारायणपुर : प्रखंड के पहाङपुर ढाला व तेलडीहा गांव से पश्चिम बहियार में हत्याकांड को लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह के नेतृत्व में पहाङपुर बहियार में बासा पर उपस्थित लोगों से पूछताछ कर छानबीन किया. हत्याकांड में नगरपारा गांव से एक लोग को भवानीपुर थाना पूछताछ के लिए लाया गया.जहाँ नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार,बिहपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह, भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह व एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने सघन पूछताछ किया.एसडीपीओ ने बताया कि घटना में संलिप्त लोगों का पहचान किया जा रहा है. पूरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया है. घायल हरिओ निवासी विक्की सिंह से भी पूछताछ किया जाएगा.
