नवगछिया – अर्जुन कॉलेज नवगछिया के छात्र- छात्राओं ने भागलपुर में हवाई सेवा के लिए अनुमंडलीय कार्यालय, नवगछिया के सामने धरना प्रदर्शन किया. अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नवगछिया के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण से पैदल मार्च करते हुए अनुमंडल कार्यालय,नवगछिया पहुंचकर कार्यालय के सामने घंटों शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया.
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी, प्रोफेसर शिवम वर्मा, प्रोफेसर राजेश कुमार यादव, प्रोफेसर सरिता कुमारी, प्रोफेसर प्रशांत आनंद, प्रोफेसर पूजा, प्रोफेसर नीरज कुमार, प्रोफेसर अभिनंदन ने अनुमंडल अधिकारी पदाधिकारी नवगछिया से मिलकर भागलपुर में यथाशीघ्र हवाई सेवा बहाल करने हेतु ज्ञापन दिया. अनुमंडल पदाधिकारी, उत्तम कुमार ने इस संदर्भ में अपने वरीय अधिकारियों से सिफारिश करने का आश्वासन दिया.
प्राध्यापकों द्वारा समर्पित ज्ञापन में विनम्रता पूर्वक निवेदन किया गया कि सिल्क सिटी भागलपुर को यथाशीघ्र अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात की सुविधा की अत्यंत आवश्यकता है. भागलपुर बिहार की वित्तीय राजधानी होने के साथ ही सांस्कृतिक एवं वाणिज्य केंद्र भी रहा है. हवाई सेवा प्रारंभ होने से भागलपुर शहर के शिक्षा, चिकित्सा एवं उद्योग के क्षेत्र में अप्रत्याशित प्रगति होने की प्रबल संभावना है. कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन में महाविद्यालय के संजय कुमार, इंजीनियर अमित शर्मा, रोशन कुमार, शुभाशीष ठाकुर,मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, अमित ठाकुर, अनंत सिंह शामिल थे.