नारायणपुर – उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को जीविका परियोजना द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया. उद्धघाटन बीडीओ हरिमोहन कुमार,प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी, जिला परियोजना पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर किया.मेला में 1072 युवा एवं युवतियॉ ने रजिस्टेशन कराया.
जिसमें लाइफ इंश्योरेंस,टाटा मोटर्स,फ्लेनसी उद्योग,एमआरटी सहित अन्य कंपनी में विभिन्न पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है. जीविका परियोजना के बीपीएम बी एस विहंगम ने बताया कि प्रखंड में रोजगार मेला लगाने से बेरोजगार युवा युवतियॉ को रोजगार का अवसर मिलता है.वहीं बीडीओ हरिमोहन कुमार ने इस मेला को लगाने के लिए पुरे परियोजना की सराहना की मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने कहा की .
युवाओं को रोजगार के लिए हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगें जिससे बेरोजगार रोजगार से जुड़ेंगें जिससे घर परिवार के बीच रौनक रहेगें.रोजगार मार्गदर्शन मेला में विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव के युवा शामिल हुए.मौके पर प्रबंधक संतोष कुमार, सुमन कुमार,दीपक कुमार,स्नेहा शर्मा,धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.