


नवगछिया : हाइकोर्ट के निरीक्षी जज अनिल कुमार सिन्हा ने नवगछिया के शक्तिपीठ तेतरी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामाकांत राय, बबलू चौधरी, कुंदन चौधरी, सीयालाल चौधरी, धीरज कुमार, कन्हैया चौधरी, संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो मौजूद थे. निरीक्षी जज ने विधि पूर्वक पूजा अर्चना की. मौके पर उनके साथ जिला जज रूपेश देव व नवगछिया के न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.

