



भागलपुर : सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जीवन जागृति सोसाइटी ने हेलमेट चौक पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान साइकिल, रिक्शा, ठेला, टोटो, टेंपो, ट्राइसाइकिल, ट्रैक्टर और मालवाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया, ताकि अंधेरे में ये वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई दें और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बताया कि अक्सर छोटे वाहन रात में नजर नहीं आते, जिससे तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मार देते हैं और कई बार जानलेवा हादसे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि टोटो और टेंपो की पीछे की ब्रेक लाइट खराब रहने से भी दुर्घटनाएं होती हैं। अभियान के तहत करीब 200 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया।

कई वाहन चालकों ने खुद आगे बढ़कर अपने वाहनों पर टेप लगवाया और सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना की। संस्था ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप और सही ब्रेक लाइट लगवाकर सड़क सुरक्षा में योगदान दें।
कार्यक्रम में सोसाइटी के सचिव सोमेश यादव, कोषाध्यक्ष राकेश रजक, सुनील सिंह, आभा पाठक, मृत्युंजय और अखिलेश शामिल हुए।