- बड़े पैमाने पर लोगों को किया गया जागरूक
नवगछिया – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बड़ी मकंदपुर में निक्षय यक्ष्मा दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनुपमा कुमारी, एएनएम मनोरमा सिन्हा, सोनी कुमारी, राकेश कुमार मौजूद थे. इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्थानीय लोगों को टीबी के लक्षणों के बारे में बताया गया. बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक दिनों तक खांसी, बुखार हो और वजन घट रहा हो, भूख न लगने की.
शिकायत हो तो ऐसे व्यक्ति को सेंटर पर आ कर परामर्श लेना चाहिये और टीबी की विधिवत जांच करना चाहिये. बताया गया कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा निःशुल्क जांच और उपचार की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर इलाज की पूरी प्रक्रिया से लोगों को अवगत कराया गया. डॉ अनुपमा ने कहा कि अगर लोग सतर्क और सावधान रहे तो निश्चित रूप से हम अपने हमारा समाज क्षय रोग से मुक्त हो जाएगा. इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम के सदस्य भी मौजूद थे.