निभाष मोदी, भागलपुर।
कोरोना के कारण दो साल बाद आयोजित हेमन टॉफी के फाइनल मुकाबले में पूर्णिया को 7 विकेट से हराकर भागलपुर टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया । पूर्णिया में आयोजित हेमन ट्राफी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पूर्णिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले वल्लेवाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गवा कर 233 रन बनाए
। वही 233 रन का पीछा करते हुए भागलपुर की टीम ने 43 .2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करते हुए हेमन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया । जीत के बाद भागलपुर टीम के कप्तान बासुकीनाथ मिश्रा ने कहा कि रणजी के बाद बिहार में क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता हेमन ट्रॉफी पर दूसरी बार भागलपुर ने कब्जा किया है । इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं
।वही फाइनल मुकाबले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उपभोगता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम को टॉफी दे कर सम्मानित किया, वहीं विभिन्न जिलों के बीसीसीआई क्रिकेट के पदाधिकारी, समाजसेवी विजय कुमार यादव ,आनंद मिश्रा, प्रशांत विक्रम, नीलकमल के साथ साथ पूर्णिया जिला क्रिकेट प्रेमी और दर्शक के रूप में उपस्थित संजय साहू, प्रिंस कुमार, आशीष कुमार, कुंदन कुमार ,सुमित कुमार आदि मौजूद थे ।