


नारायणपुर – माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर में गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर दरोगा द्वारा छात्रों के बीच हिन्दी दिवस पर प्रकाश डाला गया।अवसर पर छात्र-छात्राओं को भाषा,नाटक,काव्य,पाठ,गायन स्लोगन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के तहत बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने-अपने विचार प्रकट किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानीपुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष मुलायम प्रसाद यादव ने बच्चों को संबोधित कर हिंदी दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि हिंदी देश को जोड़ने वाली भाषा है। हिन्दी भाषा व्यक्ति,परिवार और समाज को एक सूत्र में जोड़ती है।इसलिए देश के विकास में इस जुराब का महत्व होना आवश्यक है। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभंजन कुमार, ओमप्रकाश यादव, रविन्द्र यादव, रामानन्द पासवान, दिवाकर कुमार,सुजय कुमार, हासमी, शिक्षिका प्रीती बसाक,नेहा रानी समेत अन्य शिक्षक व छात्र छात्रा मौजूद थे।

