बिहार के एक असफल छात्र की तरफ से पटना हाईकोर्ट में मामला दायर किया कि वह असफल हो नहीं सकता। इस पर हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की कई बार सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद सीबीएसई बोर्ड ने उक्त छात्र को अच्छे नंबरों से पास घोषित कर दिया है, जिसकी उस छात्र को प्रतीक्षा थी। यह अलग बात है कि इस मामले में छात्र का काफी समय बर्बाद हुआ। यह मामला बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय के छात्र विवेक टिबड़ेवाल का है।
जिसे सीबीएसई दसवीं की पिछले साल कोरोना काल में हुई परीक्षा में अच्छे अंको से पास होने की उम्मीद थी। लेकिन, परीक्षा परिणाम के दौरान उसे गणित विषय में अपेक्षा से काफी कम नंबर मिले थे। जिसे लेकर वह असफल घोषित किया गया था। उक्त परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र और उसके अभिभावक काफी मायूस हो गए थे। जिन्होंने थक हार कर उच्च न्यायालय पटना की शरण ली। कोरोना काल होने के कारण कई माह तक सुनवाई चली और अंत में उक्त छात्र की सभी विषयों की कॉपियों की जांच हुई तथा गणित विषय के सभी छात्रों की कॉपियों की जांच हुई।
इसके बाद सीबीएसई ने उक्त छात्र को अच्छे अंक से पास करने का निर्णय ले लिया और उसे अब घोषित भी कर दिया गया है। जिसकी सूचना छात्र और अभिभावक को मिलते ही पूरे नवगछिया नगर में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। इसके साथ ही छात्र विवेक टिबड़ेवाल एवं उसके पिता संदीप टिबड़ेवाल को बधाइयां और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।