नवगछिया : शनिवार 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वमी आगमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। नवगछिया खरीक के ध्रुवगंज में संख्या चार बजे से यह परिचर्चा होगी। इसमें कई विद्वान मनिषी शामिल होंगे। परिचर्चा का संयोजन पुष्पा पुण्यशीला विशारद ने किया गया। इस परिचर्चा में डा. आशा तिवारी ओझा, हरिशंकर ओझा, पंडित आमोद कुमार मिश्र, भजन सम्राट प्रो. डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी, पंडित ज्योतिंद्र चौधरी, डा. मथुरनाथ दुबे, पंडित शंभु शरण शास्त्री वेदांती, गीतकार राजकुमार, स्वामी शिव प्रेमानंद भाईजी,
पंडित प्रेम शंकर भारती, मनोरंजन प्रसाद सिंह, स्वामी मानवानंद, कुंदन बाबा, मृत्युंजय कुंवर, सुबोद दा, सुधीर चौधरी, शिव शरण पोद्दार, विनय कुमार परमार, मुरारी मिश्र, चंदन कुमार आदि शामिल होंगे। इस दौरान भजन सत्संग भी होगा। हिंदी पर चर्चा होगी।