नारायणपुर : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में हिंदी दिवस मनाकर हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत किया गया. प्रभारी प्राचार्य बी सी झा व हिंदी विभाग के प्रधान डॉ डी के सिंह ने सभी शिक्षको एवं बच्चों के सहयोग से हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया.28 सितंबर तक प्रतिदिन का विस्तृत कार्यक्रम रागिनी सिंह व एस के झा के नेतृत्व में आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है. हिंदी पखवाड़ा के दौरान हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, स्वलिखित प्रतियोगिता, हिंदी टंकण व कविता लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता प्रमुखता से होना हैं.
विद्यालय के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक- अभिभावक बैठक पी टी सी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद व प्रभारी प्राचार्य बी सी झा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. प्रभारी प्राचार्य ने भागलपुर के सभी क्षेत्रों से आए हुए अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों की बेहतरी के लिए अभिभावक- शिक्षक बैठक को महत्वपूर्ण बताया , ताकि बच्चों का चतुर्दिक विकास संभव हो सके.उन्होंने सभी अभिभावकों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आवेदन तथा स्वच्छता के बारे में अपने अपने गांव में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया. पूनम भारती, पुष्पा देवी, विशाखा देवी,दीपक कुमार, मनीष झा, राजकिशोर शाह, संजय कु सिंह, सकलदेव यादव आदि ने मौजूदा समस्याओं व समाधान पर विस्तृत चर्चा की.