बिहपुर:गुरूवार को हिंदी दिवस पर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मिलकी-मीराचक टाईप वन व जयरामपर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका माध्यमिक विद्यालय टाईप फोर मे अध्यनरत छात्राओं के बीच लेख प्रतियोगिता हुआ।जिसमें अव्वल आई छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।मीराचक में संचालक रवि कुमार की मौजूदगी में प्रतियोगिता के संचालन में वार्डेन अमिता कुमारी,शिक्षिका शीला कुमारी,कुमारी अंजली व लेखापाल खुश्बू कुमारी सक्रिय रही।वहीं जयरामपुर में वार्डेन ज्योति कुमारी,शिक्षिका खुश्बू कुमारी व अर्चणा कुमारी जुटी रही।
संचालक रवि कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी की शिक्षा जरूरी है।पर इसके लिए हिंदी को शहीद न किया जाए।आज अभिभावक बच्चों को मिशनरी व अंग्रेजी मीडियम वाले स्कूलों में पढ़ाना अपनी शान समझने लगे हैं।यूरोप में लोग अपनी भाषा अंग्रेजी में लिखते व बोलते हैं।जबकि हम भारतीय अपनी मातृभाषा को ही बेचारी बनाने में जुटे हुए हैं।अपील किया कि हम भी संकल्प लें कि हम अपने रोजमर्रा के जीवन में लिखने व बोलने में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
कहा कि हम अपनी मातृभाषा को स्वयं ही उपेक्षित कर रहे हैं।लिखने व बोलने में अंग्रेजी को अधिक प्राथमिकता देने लगे हैं।आज हाल यह है कि अंग्रेजी बोलने,समझने व लिखने की दौड़ में हमारे बच्चे अंग्रेजी को तुरंत जान लेते हैं,पर उसी अंग्रेजी का हिंदी पूछने पर उत्तरविहीन हो जाते हैं।वहीं विश्व हिंदी दिवस पर गुरूवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मनाया गया व विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।