बहुत सारी पंजाबी फिल्मे डायरेक्ट कर चुके निर्देशक शिवम शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी हिंदी फ़िल्म “हैंकी पैंकी” कनाडा में शूट होगी। मुम्बई में इस फ़िल्म का मुहूर्त हो गया है। एपीटोम प्रोडक्शन हाउस के मालिक अश्विनी तनेजा हैं, जबकि पंजाबी फिल्म अकेडमी कनाडा का प्रोडक्शन हाउस है। महादेवी मोशन पिक्चर्स के मालिक सोनू कुंतल हैं रंगला पंजाब मोशन पिक्चर्स साथ मे हैं।
फ़िल्म का नाम हैंकी पैंकी जितना अनोखा है इसकी कहानी भी उतनी ही अलग और यूनिक है। फ़िल्म के निर्माता – अश्विन तनेजा व सोनू कुंतल है । सोनू कुंतल का कहना है कि मैं मुल्क, रेड, पलटन, शादी में जरूर आना” जैसी बॉलीवुड की कई फिल्मों से जुड़ा रहा हूँ।
निर्देशक शिवम शर्मा ने कहा कि हैंकी पैंकी एक अलग जॉनर का सिनेमा होगा जो बड़े लेवल पर फिल्माया जाएगा। इसकी स्क्रिप्ट पर महीनों काम किया गया है। यह एक ऐसी हिंदी फिल्म है जो कनाडा के प्रोडक्शन हाउस से कोलेब्रेशन करके बनाई जा रही है। इस फ़िल्म का छायांकन विश्वनाथ प्रजापति और संगीतकार विवियन रिचर्ड, गीतकार रवि सुड्डा है, जबकि स्क्रीनप्ले व डालोगे वी वी शर्मा , सह- निर्देशक शिखा शर्मा,
बतौर निर्देशक शिवम शर्मा ने कई हिट पंजाबी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके नाम हैं किन्ना करदे हा प्यार, भगत सिंह दी उडीक, ढोल रत्ती, अंग्रेज पुत, अल्लहर व्रेस और कमले है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट – अध्यन सुमन,कांची सिंह , अर्श चावला, सुमित निजर, नर्वेल सिंह, गुरमीत सिंह, इत्यादि है।