राष्ट्रीय एकता व अखंडता का दिया संदेश
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आज हिंदू नववर्ष के प्रथम दिवस पर पूरे शहर में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। जिसमें गणवेशधारी सभी आयु के स्वयंसेवकों ने इसमें हिस्सा लिया। नगर में भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देते दिखे।इस दौरान कई जगहों पर उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत भी किया गया ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन आनंदराम ढ़ानढ़ानिया सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर वैरायटी चौक, स्टेशन चौक, कोतवाली चौक होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर में आकर समाप्त हुआ।
स्वयंसेवकों ने ड्रम की थाप पर भारत माता की जयघोष के साथ पूरा नगर भ्रमण करते दिखे। वही मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर वर्ष यह पथ संचलन निकालती है ।इस पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य है राष्ट्रीय एकता व सौहार्द को बनाए रखना ।
इस पथ संचलन में करीब 200 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।