25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन इस बात को शायद बहुत कम लोग जानते होंगे इस दिन तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी को विशेष महत्व दिया गया है। यही वजह है कि हिंदू धर्म के लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। तुलसी पूजन की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाई जाती है!
इस प्रथा की शुरुआत वर्ष 2014 से हुई। हिंदू धर्म में इसे पूजनीय माना गया है और आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है, क्योंकि यह औषधि का काम भी करती है। बता दें कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहाँ हमेशा सुख शांति का वास होता है। शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्ते के बिना भगवान श्री हरि भोग स्वीकार नहीं करते हैं ।