नवगछिया – हिन्दू नववर्ष के अवसर बुधवार को शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का नेतृत्व परम पूज्य परमहंस संत आगमानंद की महाराज कर रहे थे. योग पीठ से निकलने के बाद शोभायात्रा का पहला पड़ाव तेतरी दुर्गा स्थान था. इसके बाद जमुनियां, तुलसीपुर, खरीक, लत्तीपुर होते हुए शोभायात्रा गौरीपुर कॉलेज पहुंची. जहां अल्प विश्राम के बाद बभनगामा, सोनवर्षा, महंथ स्थान, जयरामपुर होते हुड़ भ्रमरपुर दुर्गा स्थान पहुंची,
जहां पूजा अर्चना के बाद पुनः शोभायात्रा को शिव शक्ति योगपीठ के लिये रवाना किया गया. इस अवसर पर बाबा आगमानंद जी महाराज ने सनातन धर्मावलंबियों के लिये एक संदेश जारी करते हुए बाबा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रकृति बदलाव कर रही है. हमारे देश मे सदियों से चैत्र प्रतिपदा को नववर्ष मनाया जाता रहा है. हमें पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ कर अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिये. बाबा ने कहा कि लोग नौ दिनों तक नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजन कर नववर्ष मना सकते हैं. बाबा ने कहा कि अपनी सभ्यता संस्कृति से जुड़ कर अवश्य की लोगों का कल्याण होगा.