




मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की 11 फीट की भव्य प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र
भागलपुर: हिंदुत्व सेवा संघ द्वारा आज रामनवमी के उपलक्ष्य में शहर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य हिंदुत्व एकता को बढ़ावा देना और हिंदुत्व जागरूकता फैलाना था। शोभायात्रा खंजरपुर स्थित श्री राम कालेश्वर धाम से शुरू हुई, जिसमें बजरंग सेवा दल भी शामिल हुआ।
इस बार की शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की 11 फीट ऊँची भव्य प्रतिमा रही, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी। इसके अलावा, यात्रा में बाहुबली हनुमान, राम-सीता की झांकी, अघोरी मसानी झांकी और शिव तांडव भी दिखाए गए। शोभायात्रा के साथ ढोल-नगाड़े की धुनों में श्रद्धालु झूमते हुए शामिल हुए।
माहौल और भक्तिमय वातावरण को देखते हुए बुढ़ानाथ मंदिर में महा आरती का भी आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते नजर आए। यात्रा ने मायागंज अस्पताल चौक, बड़ी खंजरपुर, महिला कॉलेज चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, पटेल बाबू चौक, अग्रसेन महाराज चौक, कोतवाली चौक, गौशाला, नया बाजार, बूढ़ानाथ और आदमपुर से होते हुए खंजरपुर में समापन किया।
इस दौरान शहर भर में “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के उद्घोष सुनाई दे रहे थे, और पूरा शहर केसरिया रंग में रंगा हुआ प्रतीत हो रहा था। शोभायात्रा में हिंदुत्व सेवा संघ के पदाधिकारी, बजरंग दल के कार्यकर्ता और हजारों राम भक्त उपस्थित थे।